अलवर स्थित एक कॉलेज परिसर में लेपर्ड का मूवमेंट, रेस्क्यू करने के लिए लगाए तीन पिंजरे

वन मंत्री स्वयं पहुंचे कॉलेज परिसर, वन विभाग के अधिकारियों से ली जानकारी

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन लेपर्ड के आबादी क्षेत्रों में दिखाई देने की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों सीकर में लेपर्ड गांव में की ओर आ धमका। वहीं जयपुर के विद्याधर नगर में मादा लेपर्ड ने करीब पांच घंटे वन विभाग की टीम को छकाया था। दूसरी ओर जेएलएन मार्ग स्थित MNIT परिसर में भी मादा लेपर्ड के साथ शावक दिखाई देने पर वन विभाग की टीम ने यहां पिंजरा लगाया है।

अब खबर अलवर से सामने आ रही है। यहां के राजऋषि कॉलेज परिसर में पिछले कई दिनों से लेपर्ड की मूवमेंट देखने के बाद ट्रैप केज लगाया गया है। ऐसे में गुरुवार को वन मंत्री संजय शर्मा वन विभाग के अधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से लेपर्ड को पकड़ने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों से लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए की जा रही कार्यवाही का फीडबैक लेकर अधिकारियों से कहा कि महाविद्यालय परिसर के आसपास लेपर्ड के स्वतंत्र विचरण करने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है इसलिए वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुस्तैद रहकर 24 घण्टे नियमित मॉनिटरिंग रखते हुए यथाशीघ्र पैंथर को रेस्क्यू करें। 

डीएफओ अलवर राजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि वन विभाग द्वारा लेपर्ड की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उसे रेस्क्यू करने के लिए विभाग ने तीन पिंजरे लगाए गए हैं।

#NewsExpressRajasthan #WildNewsRajasthan #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #LepardNewsRajasthan #ForestMinistarSanjaySharma #AlwarRajasthanNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!