बाघ एसटी 2305 की मूवमेंट सानकोटडा की ओर

वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर

जयपुर। सरिस्का बाघ एसटी-2305 के 28 नवंबर को सानकोटडा वननाका अधीन रासावाला किलचपुरी वन क्षेत्र में सुबह वन कर्मियों को गश्त के दौरान पगमार्ग दिखाई दिए। पगमार्क देखने पर तुरन्त स्टॉफ ने सरिस्का मॉनिटरिंग टीम की सूचना दी। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला एवं उनकी मॉनिटरिंग टीम ने आकर पर्गमार्क देखें। 29 नवंबर को पुनः कानीखोर जंगल की ओर जाते हुए पगमार्क देखे गए। इस पर कानीखोर वन क्षेत्र में टाइगर का मूवमेन्ट होने के कारण वन क्षेत्र में ट्रेप कैमरा लगाए गए। वहीं एक दिसंबर रात को इस बाघ की कैमरा ट्रेप में भी फोटो कैप्चर हुई है। रेंज रायसर एवं अजबगढ की टीमों को टाइगर की मॉनिटरिंग के लिए लगा दिया गया है। नियमित गश्त कर बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!