नेचर फार्म तलाई पर दिखा नर लेपर्ड ‘राणा’, मंत्री के साथ वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ भी रहे मौजूद
जयपुर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी का दौरा किया। सफारी के दौरान उन्होंने ट्रैक-2 स्थित नेचर फार्म तलाई पर नर लेपर्ड ‘राणा’ की दिखा।
इस मौके पर मंत्री के साथ स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील मेहता, धीरेंद्र के. गोधा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज कपूर और दिनेश दुर्रानी भी मौजूद रहे।
मंत्री खींवसर के झालाना पहुंचने पर डीएफओ विजयपाल सिंह ने उनका स्वागत किया। उनके साथ एसीएफ देवेंद्र सिंह और रेंजर जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्डस की संख्या 40 से अधिक बताई जाती है। वहीं कई सेलिब्रिटीज भी यहां सफारी का लुत्फ उठा चुके हैं।