जयपुर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा के आदेश तथा एनटीसीए की SOP की अनुपालना करते हुए बाघिन टी 84 के नर शावक RBT 2509 को मंगलवार शाम करीब 7 बजे ट्रेंकुलाइज कर देर रात रणथम्भौर टाइगर रिजर्व द्वितीय, करौली में स्थित एनक्लोजर में छोड़ा गया। जिसकी पशु चिकित्सा दल एवं विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
नर शावक आरबीटी 2509 को छोड़ा करौली स्थित एनक्लोजर में
