राजस्थान में तस्वीरों का महाकुंभ: 362 फोटोग्राफर, 680 तस्वीरें, 3 दिन का भव्य उत्सव

जवाहर कला केंद्र में नज़र फोटोग्राफी एग्जिबिशन का चौथा सीज़न शुरू

जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी फोटो एग्जिबिशन ‘नज़र फोटोग्राफी एग्जिबिशन’ का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन (24 से 26 अगस्त) का उद्घाटन फर्स्ट इंडिया के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत किया जा रहा है।

362 फोटोग्राफर, 680 तस्वीरें, 8 देशों की भागीदारी
एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 362 से अधिक फोटोग्राफरों की 680 बेहतरीन तस्वीरें प्रदर्शित की जा रही हैं। खास बात यह है कि यहां प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नामी फोटो पत्रकार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, फोटोग्राफी के छात्र और प्रोफेशनल्स तक सब एक मंच पर आए हैं। इसमें 8 देशों और 12 राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेंटिंग्स और मोबाइल फोटोग्राफी का भी जलवा
नज़र फोटोग्राफी एग्जिबिशन में फोटोज़ के साथ-साथ नज़र आर्ट के तहत 18 कलाकारों की 45 पेंटिंग्स भी डिस्प्ले की गईं, जिन्हें क्यूरेट किया अदिति अग्रवाल ने। यहां मोबाइल फोटोग्राफी को भी स्थान दिया गया है।

#NewsExpressRajasthan #NazarExhibition #PhotographyFestival #JaipurEvents #RajasthanPhotoFest #ArtAndCulture

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!