जयपुर। प्रदेश में टाइगर सहित दूसरे एनिमल्स की बेहतर साइटिंग के लिए मशहूर रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटकों को आकर्षित करता है। कई बार पर्यटकों को जंगल में वन्यजीव ऐसी अठखेलियां करते हुए दिख जाते हैं। जिन्हें वें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं।
पिछले दिनों रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन 10 में पर्यटकों को सफारी के दौरान भालू की शानदार साइटिंग हुई। जिसमें वो एक मंदिर के पास दिखाई दिया।
वहीं सफारी के दौरान उन्हें मालिक लेक पर बाघिन रिद्धि अपने शावकों के साथ दिखाई दी। इनकी अठखेलियों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। नेचर गाइड शाकिर अली का कहना है कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को टाइगर्स सहित अन्य वन्यजीवों की बेहतर साइटिंग होती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रणथंभौर टाइगर रिजर्व बाघों की अच्छी साइटिंग के लिए जाना जाता है।