टीम एनएक्सआर जयपुर। वन क्षेत्रों से निकलकर बघेरों की इंसानी आबादी की ओर रुख करने की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला जयपुर के जगतपुरा स्थित आशियाना ग्रीनवुड अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। जहां गुरुवार तड़के बघेरा अपार्टमेंट के अंदर चहल कदमी करता हुआ देखा गया। सुबह एक व्यक्ति ने कार के अंदर से बघेरे का वीडियो बनाया। जिसमें बघेरा अपार्टमेंट की दीवार के पास रुककर थोड़ी देर में ओझल हो जाता है। बघेरे का वीडियो सामने आने के बाद यहां के लोगों में डर और दहशत का माहौल है। लोगों ने सुबह करीब 7 बजे वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इलाके की छानबीन की लेकिन बघेरे का पता नहीं लग सका। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अपार्टमेंट की थोड़ी दूरी पर वन क्षेत्र आ जाता है। हो सकता है कि बघेरा वहां से आया हो और सुबह होने से पहले वापस उस ओर रुख कर गया हो।