फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ विषय पर होगा इस वर्ष जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल का आयोजन

टीम एनएक्सआर जयपुर। महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की शिक्षा शाखा 3 से 6 दिसंबर तक जयपुर के सिटी पैलेस में वार्षिक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल (जेएचएफ) का आयोजन करने जा रही है। यह चार दिवसीय फेस्टिवल प्रतिदिन सुबह प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद सुबह 8.30 से सुबह 10.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक एग्जीबिशन और शिल्प कार्यशालाएं आयोजित होंगी। वर्ष 2023 की थीम ‘एज्युकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स एंड इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ की शानदार सफलता के बाद, इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ होगी।

एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल के पिछले सफल आयोजनों की तरह, इस वर्ष भी एक नई थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ के साथ जेएचएफ का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल छात्रों के लिए लोकप्रिय लोक कथाओं और उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बारे में जानने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।

जेएचएफ 2024 में, भाग लेने वाले स्कूल पंचतंत्र, जातक कथाओं, ईसप की कहानियां, विक्रम और बेताल, अकबर-बीरबल, शेख चिल्ली, मुल्ला नसरुद्दीन, तेनाली राम जैसी लोकप्रिय लोक कथाओं और मुंशी प्रेमचंद जैसे साहित्यिक महापुरुषों की रचनाओं के माध्यम से शिक्षा में वित्तीय साक्षरता को एकीकृत करेंगे, जिन्हें भारत की विभिन्न लोक कलाओं के माध्यम से दर्शाया गया है, साथ ही व्यवसाय योजनाओं के इनक्यूबेशन के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, यह कार्यक्रम बजट बनाने, बचत करने और ज़रूरतों और इच्छाओं के बीच अंतर करने जैसे आवश्यक वित्तीय कौशल सीखने पर जोर देगा।

जेएचएफ 2024 में देश भर से लगभग 50 स्कूल पंजीकृत हैं, जिनमें जयपुर के 35 स्कूल और दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई और जम्मू के 15 स्कूल शामिल हैं। इस फेस्टिवल के लिए छात्रों और शिक्षकों को तैयार करने के लिए ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सेशंस आयोजित किए। इस चार दिवसीय फेस्टिवल में 10 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!