ईरान का अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमला, खाड़ी में तनाव चरम पर

दोहा स्थित अल उबेद बेस पर ईरान ने दागीं 6 से अधिक मिसाइलें, अमेरिका ने सुरक्षा हालात पर बुलाई हाईलेवल बैठक, कतर ने कहा- हमले में कोई हताहत नहीं

NXR DESK। मध्य पूर्व में हालात एक बार फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। सोमवार रात ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उबेद एयरबेस पर मिसाइल हमले किए। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, ईरान ने 6 से अधिक मिसाइलें दागीं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा समीकरणों में हलचल मच गई है।

हालांकि कतर सरकार का कहना है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हमले से बेस को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कतर सरकार का कहना है कि कतर का हवाई क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है। अब हमें ईरान के हमले का जवाब देने का अधिकार है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में हाईलेवल सुरक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में अमेरिकी रक्षा मंत्री और शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल हुए। अमेरिका की ओर से अब तक जवाबी कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला ईरान की ओर से किसी हालिया उकसावे का जवाब हो सकता है। खाड़ी क्षेत्र पहले से ही संघर्ष की आशंका के साए में है, ऐसे में यह घटना हालात को और अधिक गंभीर बना सकती है। स्थिति पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं और कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं कतर ने दावा किया है कि उसने ईरान की 9 मिसाइलों को इंटरसेप्टर किया है। साथ ही कतर ने ईरान के हमलों की निंदा की है। वहीं ईरान ने दावा किया है कि उसने कतर में अमेरिकी बेस पर हमला किया है।

ईरान के हमले के दावे के बाद अमेरिका के व्हाइट हाउस से बयान आया है कि ईरान ने खाली एयरबेस पर हमला किया है। 17 जून को ही ये एयरबेस खाली कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने देर रात ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमला कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!