विभागीय सेवाओं को ऑनलाइन करने के दिए निर्देश

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति एवं अध्यक्ष आरटीडीसी राजेश यादव की अध्यक्षता में आयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक आरटीडीसी रुक्मणी रियाड़ की उपस्थिति में पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय योजनाओं, स्कीम्स के क्रियान्वयन व प्रगति, निर्माण कार्यों की प्रगति एवं केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति जैसे बिंदुओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभाग में जहां पद खाली है वहां कार्यबाधित न हो इसके लिए वैकल्पिक रूप से आउटसोर्स किया जाए।उन्होंने ​निदेशालय द्वारा उल्लेखित 13 पर्यटन अधिकारी 20 सहायक पर्यटन अधिकारी के पदों के लिए वैकल्पिक रूप में आउटसोर्स किए जाने के निर्देश दिए।

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन को एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से निदेशालय और अधीनस्थ कार्यालयों का विवरण देते हुए बताया गया कि वर्तमान में पर्यटन विभाग का एक निदेशालय और अधीनस्थ कार्यालय और 4 क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, 15 पर्यटक स्वागत केन्द्र ,14 पर्यटक सूचना केन्द्र हैं। राज्य के राज्य के बाहर 1 पर्यटक स्वागत केन्द्र तथा 4 पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित हैं। विभाग के लिए 269 स्वीकृत पद हैं जिनमें 162 पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं तथा 107 कार्मिकों के पद रिक्त हैं।

प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने राजस्थान फिल्म पॉलिसी ड्राफ्ट, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी 2025 ड्राफ्ट और राजस्थान एडवेंचर टूरिज्म प्रमोशन स्कीम 2025 के ड्राफ्ट पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उक्त सभी पॉलिसीज पर तत्परता से विभागीय कार्यवाही कर, अन्तिम रूप प्रदान किया जाने तथा सक्षम स्तर पर नियमानुसार अनुमोदित करवाने की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए।

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने विभागीय मेले उत्सवों के आयोजन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मेले उत्सवों की सम्पूर्ण जानकारी देने वाली पर्यटन मेला उत्सव बुक भी विभाग की ओर से प्रकाशित हो तो यह पर्यटकों के बहुत उपयोगी हो सकती है।

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला एवं संस्कृति को जानकारी दी गई कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सास्की योजनान्तर्गत दिनांक 26.11.2024 को स्वीकृत दो प्रोजेक्ट आमेर-नाहरगढ़ के आसपास के क्षेत्र का विकास (राशि रुपए 49.31 करोड़) और जल महल क्षेत्र का विकास (राशि रुपए 96.61 करोड़) है। जिसमें वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की स्वीकृति दिनांक 26.11.2024 के द्वारा राशि रुपए 145.92 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर प्रथम किश्त (प्रोजेक्ट की की कुल स्वीकृत राशि का 66 प्रतिशत) राशि रुपए 9630.72 लाख वित्त विभाग को निर्मुक्त की जा चुकी है। इन प्रोजेक्टों के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। प्रोजेक्ट में जोरावर सिंह गेट से आमेर पार्किंग तक सड़क के कोरिडोर- सौंदर्यकरण कार्यों के लिए कार्यकारी एजेंसी नगर निगम हैरिटेज, जयपुर नियुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!