भारत बना विदेशी सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना: उड़कर पहुंचे 79.4 प्रतिशत टूरिस्ट, 2023-24 में 95 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक आए भारत

हवाई यात्रा बनी पर्यटकों की पहली पसंद, दिल्ली एयरपोर्ट रहा टॉप पर

सड़क मार्ग से पहुंचे 20.1 प्रतिशत फॉरेन टूरिस्ट, समुद्री रास्ते से महज 0.5 प्रतिशत

35-44 उम्र वर्ग के सैलानी सबसे अधिक, जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे 11 हजार से ज्यादा विदेशी

विदेश घूमने में पीछे नहीं भारतीय, 2.75 करोड़ लोगों ने भरी विदेश की उड़ान

एनएक्सआर स्पेशल स्टोरी। भारत की ऐतिहासिक विरासत, विविध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यही वजह है कि पर्यटन मंत्रालय #MinistryofTourism द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 में 95 लाख 20 हजार 928 विदेशी पर्यटक भारत पहुंचे, जो कि कोविड के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के पुनरुत्थान का प्रमाण है।

इनमें से 79.4 प्रतिशत पर्यटक हवाई मार्ग से भारत आए, यानी करीब 75 लाख 54 हजार 786 सैलानियों ने उड़ान भरकर भारतीय सरज़मीं पर कदम रखा। वहीं, 20.1 प्रतिशत टूरिस्ट सड़क मार्ग से और 0.5 प्रतिशत समुद्री जहाजों के जरिए भारत आए।

दिल्ली एयरपोर्ट बना विदेशियों की पहली पसंद

देश के 20 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक विदेशी पर्यटक दिल्ली एयरपोर्ट से भारत पहुंचे। जिनकी संख्या रही 28,85,663 रही। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर 14,34,278, चेन्नई में 7,93,410, बेंगलुरु में 5,74,468, हैदराबाद में 3,55,536, और कोच्चि में 3,50,237 पर्यटकों का आगमन हुआ।

इसके अतिरिक्त कोलकाता एयरपोर्ट पर 3,11,482, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 2,05,283, डाबोलिम एयरपोर्ट (गोवा) पर 1,31,285, अमृतसर एयरपोर्ट पर 1,19,426, तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर 1,08,793, त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर 97,411, गया एयरपोर्ट पर 47,261, कालीकट एयरपोर्ट पर 30,473, मोपा एयरपोर्ट पर (गोवा) 21,181 और जयपुर एयरपोर्ट पर 11,323 विदेशी पर्यटक पहुंचे। इसके अतिरिक्त देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ।

35-44 साल के सैलानियों की रही सबसे ज्यादा भागीदारी

आयु वर्ग के आधार पर पर्यटकों की संख्या देखें तो 35 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टूरिस्ट सबसे आगे रहे, जिनका प्रतिशत 21.2 रहा। इसके बाद 45-54 साल के सैलानी 20.1 प्रतिशत, 25-34 वर्ष वाले 16.9 प्रतिशत, 55-64 वर्ष के 14 प्रतिशत, 0-14 वर्ष के 11 प्रतिशत, 65+ एज ग्रुप के 9 प्रतिशत, और 15-24 वर्ष के सैलानियों की हिस्सेदारी 8.1 प्रतिशत रही। यह आंकड़े यह संकेत देते हैं कि मिड-एज ग्रुप के लोग भारत भ्रमण को प्राथमिकता दे रहे हैं, खासकर भारत की संस्कृति, योग, आयुर्वेद और ऐतिहासिक धरोहरों को समझने के लिए।

भारतीय भी पीछे नहीं, विदेश घूमने वालों की संख्या 2.75 करोड़ पार

जैसे विदेशी भारत की सुंदरता से आकर्षित होकर यहां आते हैं, वैसे ही भारतीय भी विदेश घूमने में पीछे नहीं हैं। साल 2023-24 में 2 करोड़ 72 लाख 51 हजार 489 भारतीयों ने विदेश की उड़ान भरी, जबकि 4 लाख 96 हजार 326 भारतीय सड़क मार्ग और 1 लाख 29 हजार 825 लोग समुद्री जहाजों के माध्यम से विदेश पहुंचे।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि भारत में न केवल इनबाउंड टूरिज्म (भारत आने वाले विदेशी टूरिस्ट) में वृद्धि हो रही है, बल्कि आउटबाउंड टूरिज्म (विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों) में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

इनका कहना

भारत में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वाकई इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में भी इनकी संख्या का आंकड़ा अच्छा है। विदेशी पाँवणे यहां आकर प्रदेश की कला संस्कृति, खानपान सहित अन्य अनुभव लेते हैं।

संजय कौशिक, पर्यटन एक्सपर्ट

#NewsExpressRajasthan #MinistryOfTourism #IndiaTourism #BreakingNewsRajasthan #OnlineNewsPortal #TrendingNewsRajasthan #JaipurNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!