राजस्थानी धुनों और आधुनिक बीट्स से सजा संगीतमय शाम का रंगमंच
जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) का मध्यवर्ती मंच मंगलवार शाम संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बना। अवसर था आधीरा बैंड की अनूठी फोक-फ्यूजन प्रस्तुति का, जिसमें राजस्थानी लोकगीतों की मधुरता और आधुनिक संगीत की ऊर्जा का संगम देखने को मिला।
लोक और आधुनिकता का संगम
कार्यक्रम की शुरुआत गायक विक्की खंडेलवाल की आवाज़ में प्रस्तुत प्रसिद्ध गीत ‘कदी आओ नी रसीला म्हारे देश’ से हुई, जिसने दर्शकों को लोक-संगीत की जड़ों से जोड़ दिया। इसके बाद बन्ना री लाल पीली अंखियां… और बोले तो मीठो लागे… जैसे गीतों को फ्यूजन अंदाज़ में सुनकर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से मंच को गुंजायमान कर दिया।
भक्तिमय प्रस्तुतियां भी रहीं खास
लोक व आधुनिक बीट्स के मेल से आगे बढ़ते हुए बैंड ने भक्ति रस में भी डुबोया। दुर्गा मां की स्तुति से वातावरण और भी पावन व भक्तिमय हो उठा।
वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी
मुख्य गायक विक्की खंडेलवाल के साथ मंच पर कलाकारों ने अपने-अपने वाद्ययंत्रों से समां बांधा। ड्रम्स पर किकी, गिटार पर गौतम खंडेलवाल, की-बोर्ड पर आशीष, तबले पर सरफ़राज़, इलेक्ट्रिक गिटार पर खालिद, बेस गिटार पर अभिनव शर्मा, जबकि रईस खान और राजू ने मोरचंग व खड़ताल से लोकधुनों में चार चांद लगा दिए। प्रस्तुति को निखारने में साउंड इंजीनियर शेंकी का अहम योगदान रहा।
#NewsExpressRajasthan #JKKJaipur #AadhiraBand #FolkFusion #RajasthaniMusic #FusionBeats #LivePerformance #IndianCulture #JaipurEvents #FolkMeetsModern #MusicLovers