मादा चीता है गर्भवती, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट पर साझा की जानकारी
टीम एनएक्सआर। एमपी के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां बाड़े में एक मादा चीता गर्भवती है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गई है।
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है कि कूनो में आने वाली हैं खुशियां’ देश के ‘चीता स्टेट’ मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही मादा चीता नए शावकों को जन्म देने वाली है। यह खबर ‘चीता प्रोजेक्ट’ की बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में शुरू किया गया ये प्रोजेक्ट पारिस्थितिक संतुलन को निरन्तर बेहतर बनाने वाला सिद्ध हो रहा है।
गौरतलब है कि यहां चीतों की संख्या 24 बताई जा रही है। इनमें 12 शावकों की संख्या भी शामिल है।