जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिला स्थित राजगढ के ग्राम दबकन में बजट घोषणा में स्वीकृत रूसी रानी के महल के जीर्णाेद्धार के स्थल का दौरा किया।
मंत्री शर्मा ने ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही पेश किए बजट में रूसी रानी में विकास कार्य कराए जाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों से इसके जीर्णाेद्धार, सौन्दर्यकरण एवं ग्रामीण पर्यटन में इजाफे के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रकृति के अनुकूल इस पर्यटन स्थल को ग्रामीण पर्यटन के रूप में विकसित कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करें, जिससे यहां के लोगों की अर्थिक गतिविधियां बने, लोगों का पर्यावरण, ऐतिहासिक स्थलों एवं हमारी संस्कृति से जुडाव मजबूत हो सके।
मंत्री शर्मा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजौरगढ टहला स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल नीलकंठ महादेव के मंदिर में अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।