अलवर। सरिस्का बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक के निर्देशन में नाका गढ़ रेंज टहला क्षेत्र में अवैध रूप से बने झोपड़े और कच्चे निर्माण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 12 बीघा वन भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त करवाया गया।
बुधवार को की गई इस विशेष कार्रवाई में सहायक वन संरक्षक टहला, तहसीलदार टहला, क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला सहित सभी रेंजों का स्टाफ, महिला स्टाफ और होमगार्ड स्टाफ मौजूद रहा।
#NewsExpressRajasthan#ForestProtection #SaveForests #SariskaAction #NoEncroachment #WildlifeConservation #GreenFuture #RajasthanForestNews