वन विभाग ने बनाई 5 स्पेशल टीमें, रातभर चलेगी निगरानी

मानव–वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए सख्त कदम, 7 PM से 7 AM तक राउंड-द-क्लॉक पेट्रोलिंग

जयपुर। शहर में पिछले दिनों लेपर्ड मूवमेंट बढ़ने के बाद मानव–वन्यजीव संघर्ष की आशंका गहरा गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रादेशिक) जितेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देशों के अनुसार पांच टीमें गठित की हैं। यह आदेश एक दिसंबर से प्रभावी हो चुका है।

प्रत्येक टीम में वनपाल, वनरक्षक, तकनीशियन और वाहन चालक तैनात किए गए हैं, जबकि हर टीम का नेतृत्व एक टीम प्रभारी संभालेगा। ये टीमें रोजाना शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक शहर के संवेदनशील इलाकों में सक्रिय रहकर लेपर्ड मूवमेंट की निगरानी करेंगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।

निर्देशों के अनुसार, टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त करेंगी। विशेष रूप से टीम नंबर 5 हर शनिवार रात गश्त पर रहेगी, ताकि वीकेंड पर बढ़ती गतिविधियों पर भी नियंत्रण रखा जा सके। वन विभाग की यह पहल शहर में सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण दोनों को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

#NewsExpressRajasthan #LeopardMovementAlert #JaipurWildlife #ForestDepartmentAction #WildlifeMonitoring #NightPatrol #JaipurSafety #HumanWildlifeConflict #WildlifeProtection #LeopardTracking #UrbanWildlife #NaharGarhZone #JaipurNews #RescueTeams #WildlifeResponse #CitySafetyFirst

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!