जयपुर। एमएनआईटी परिसर में वन विभाग की ओर से लगाए पिंजरे में रविवार को एक फीमेल लेपर्ड कैद हो गई। झालाना लेपर्ड रिजर्व के रेंजर देवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए यहां करीब चार पिंजरे लगाए गए थे। रेस्क्यू के बाद लेपर्ड को नाहरगढ़ सेंचुरी में छोड़ दिया गया है।
वहीं पिछले दिनों 4 सितंबर को एमएनआईटी परिसर से ही एक मेल लेपर्ड को रेस्क्यू कर नाहरगढ़ छोड़ा गया था। रेंजर देवेन्द्र ने कहा कि इस दौरान सबसे अहम बात ये रही कि इस रेस्क्यू के अभियान में लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी।