टीम एनएक्सआर जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत शुक्रवार को नाटक मालिनी (फ्लर्ट) का मंचन किया जाएगा। रंगायन में शाम 6:30 बजे होने वाले नाटक की कहानी पद्मश्री अलंकृत कथाकार नरेन्द्र कोहली ने लिखी है। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां अवॉर्डी निर्देशक गगन मिश्रा ने नाटक का निर्देशन किया है। प्रेम के उद्गम से अभिव्यक्ति के सफर को नाटक में हास्य और शृंगार के संयोजन से दर्शाया गया है। अब तक देश के कई हिस्सों दिल्ली, पारादीप, ओडिशा, गोवा, कानपुर, पटना, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर में नाटक को खूब सराहना मिल चुकी है। जवाहर कला केन्द्र में नाटक का 23वां शो होगा।