स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में दिलाया संकल्प
जयपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वें राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संजीवनी रायकर प्रदर्शनी मंडपम का शुभारंभ किया। यह अधिवेशन केशव विद्यापीठ, जामडोली में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और प्रस्तुत नवाचारों एवं शैक्षिक सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन शिक्षा परंपरा और संस्कार हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। महासंघ द्वारा शिक्षकों को एक सशक्त मंच प्रदान करना सराहनीय पहल है।
दिया कुमारी ने सभी को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को भारतीय उत्पादों के उपयोग, स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वदेशी वस्त्रों को प्राथमिकता देने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, तथा महासंघ के पदाधिकारी और शिक्षकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन भारतीय शिक्षा, संस्कृति और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने वाला साबित हो रहा है।
#NewsExpressRajasthan #DiyaKumari #SwadeshiSpirit #SelfReliantIndia #EducationForNation #AkhilBhartiyaRashtriyaShaikshikMahasangh #BharatiyaShiksha #CulturalExcellence #AtmanirbharBharat #IndianValues #LeadershipInEducation
