छात्रों को दी साइबर फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट और सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह

जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला तथा एस. एस. जैन सुबोध लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में साइबर हाइजीन और चिकित्सीय उपेक्षा पर विधिक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। जिसमें साइबर हाइजीन एवं चिकित्सीय उपेक्षा जैसे समसामयिक विषयों पर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मुख्य वक्ता का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव कटारिया द्वारा किया गया।

सत्र के दौरान मुख्य वक्ता पवन कुमार जीनवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर-जिला ने साइबर हाइजीन के बारे में बताया कि किस प्रकार सुरक्षित पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग के माध्यम से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को साइबर फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट और सोशल मीडिया पर होने वाले फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी और छात्रों को हेल्पलाइन नंबर-1930 एवं संचार सारथी पोर्टल की जानकारी दी। साइबर फ्रॉड के मामलों में पीड़ित को उसके पैसे वापस प्राप्त करने की प्रक्रिया व विधिक प्रावधानों की भी जानकारी दी गई।

पवन कुमार जीनवाल ने विद्यार्थियों को चिकित्सकीय उपेक्षा के मामलों किस प्रकार के होते है इनकी शिकायत कहां की जाए।ऐसे मामलों की शिकायत के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएं, इन सभी के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की। साथ ही कार्यक्रम में पवन कुमार जीनवाल ने समसामयिक विषय जैसे ए.आई. का दुरुपयोग, इमोशनल फ्रॉड एवं चिकित्सीय उपेक्षा जैसे विषय पर छात्रों को जागरुक किया। उन्होंने लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में भी छात्रों को अवगत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!