सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुब्बारे उड़ाकर किया उद्घाटन

जलमहल की पाल पर पतंग उत्सव आयोजित

जयपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जयपुर के जल महल की पाल पर आयोजित पतंग उत्सव ने राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को एक नया आयाम दिया। सीएम भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस आयोजन का उद्घाटन गुब्बारे उड़ाकर किया।

पतंगबाजी का रोमांचः पतंगबाजी के रोमांच ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया। जल महल के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों ने उत्सव के माहौल को जीवंत कर दिया। पतंग बनाने की पारंपरिक कला का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिसने बच्चों और पर्यटकों को आकर्षित किया।

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने पतंग उड़ाईः मुख्यमंत्री ने पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति के उत्सव में सभी का उत्साहवर्धन किया। वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी पतंग उड़ाकर उपस्थित कलाकारों और देशी विदेशी पर्यटकों के साथ पतंग उत्सव मनाया। पतंगोत्सव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पतंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

आने वाले वर्षों में इस पतंग उत्सव को और भव्य रूप दिया जाएगाः उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में इस उत्सव को और भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस तरह के आयोजन राजस्थान को वैश्विक पर्यटन के केंद्र में लाएं। उन्होंने कहा कि जयपुर का यह उत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है और देश-विदेश के पर्यटकों को यहां की समृद्धि से परिचित कराता है। जयपुर का यह पतंग उत्सव न केवल मकर संक्रांति के उत्साह को बढ़ाता है, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।


लोक कलाकारों के प्रदर्शन की सराहनाः इस आयोजन में लोक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। लंगा गायन, कालबेलिया नृत्य, मयूर नृत्य और भपंग वादन जैसे पारंपरिक प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। वहीं विदेशी पर्यटक इन प्रस्तुतियों से उत्साहित नजर आए।


स्थानीय व्यंजनों का स्वादः स्थानीय व्यंजनों ने भी इस उत्सव को खास बना दिया। दाल के पकौड़े, तिल के लड्डू, गजक और रेवड़ियों ने लोगों को पारंपरिक स्वाद का अनुभव करवाया। जिन्हें विभाग की ओर से सैलानियों को उपलब्ध करवाया गया। पतंग उत्सव में देशी- विदेशी पर्यटकों ने ऊंट की सवारी का भी आनंद लिया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन, जयपुर जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी व पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह, पर्यटन उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!