11 से 14 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में होगा आयोजन, कला-संस्कृति और वन्यजीव संरक्षण का संगम
जयपुर। गुलाबी नगरी एक बार फिर बाघ संरक्षण और सांस्कृतिक उत्सव के रंगों में रंगने को तैयार है। जयपुर टाइगर फेस्टिवल 2025 का सातवां संस्करण 11 से 14 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर फाउंडर पैट्रन धीरेंद्र के. गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, उपाध्यक्ष डॉ. सर्वेश अग्रवाल और सचिव आनंद अग्रवाल उपस्थित रहे।
एक लाख से अधिक छात्र करेंगे भागीदारी
धीरेंद्र गोधा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में कई नए आकर्षण शामिल किए गए हैं। सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग एक लाख विद्यार्थी बाघ एवं वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगे। वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कला, संस्कृति और टाइगर प्रेम का संगम
संजय खवाड़ ने बताया कि फेस्टिवल में 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें कला, संस्कृति और मनोरंजन से जुड़ी प्रदर्शनियां होंगी। वहीं, आनंद अग्रवाल ने बताया कि टाइगर फोटोग्राफी, पेंटिंग्स, वन्यजीव फोटोज और पोस्टल स्टैम्प्स प्रमुख आकर्षण रहेंगे। इस आयोजन में देश-विदेश से लगभग 3 लाख आगंतुकों के आने की संभावना है।
#NewsExpressRajasthan#JaipurTigerFestival #WildlifeAwareness #SaveTheTiger #JaipurEvents #JKKJaipur #RajasthanTourism #CulturalHeritage #EcoConservation #WildlifePhotography #IncredibleIndia
