मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा धरोहरों का संरक्षण सबका सामूहिक दायित्व

विरासत संरक्षण और पर्यटन विकास के लिए ज्वाइंट कमेटी होगी गठित

शेखावाटी की हवेलियां : अनमोल धरोहर के संरक्षण का संकल्प

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों को प्रदेश की अनमोल और अद्वितीय धरोहर बताते हुए इनके संरक्षण और संवर्द्धन को सबका सामूहिक दायित्व बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विरासत की सुरक्षा और रखरखाव के लिए हर संभव सहयोग देने को तत्पर है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित शेखावाटी विरासत संरक्षण संवाद में उन्होंने कहा कि बजट वर्ष 2025-26 में घोषित शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना के अंतर्गत झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में अब तक 662 हवेलियों की पहचान की गई है।

इन हवेलियों को हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक केंद्र, आर्ट गैलरी, होमस्टे और टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी हवेली नहीं तोड़ी जाएगी और जिला कलक्टर इसकी सुनिश्चितता करेंगे। साथ ही, इन क्षेत्रों में दीर्घकालिक विकास कार्ययोजना के लिए विभागीय ज्वाइंट कमेटी गठित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष केवल छह माह में शेखावाटी के तीन जिलों में लगभग 1.90 करोड़ देशी पर्यटक और 33 हजार विदेशी पर्यटक पहुंचे। इससे यह क्षेत्र तेजी से पर्यटन का सिरमौर बन रहा है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों को अब तक 30 हेरिटेज प्रमाणपत्र जारी हो चुके हैं, जो इन्हें पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हैं।

संवाद में हवेली मालिकों, टूर ऑपरेटर्स और संरक्षणविदों ने सुझाव दिए। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि सरकार संरक्षण की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और धरोहर के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सख्ती से बाइलॉज लागू किए जा रहे हैं।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #ShekhawatiHeritage #SaveHavelis #CulturalConservation #HeritageTourism #HistoricPreservation #RajasthanCulture #ShekhawatiLegacy #SustainableTourism #ArtAndHeritage #PreserveHistory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!