रक्तदान को बताया जीवनदान के समान, युवाओं को मानवता की सेवा की दी प्रेरणा
अलवर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने तिजारा फाटक पुलिया स्थित ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। यह कार्यक्रम राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था।
राज्यमंत्री शर्मा ने रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो जरूरत पड़ने पर जीवन बचाता है। उन्होंने ब्रह्मकुमारीज संस्था को मनुष्य की अलौकिकता और आध्यात्मिकता को निखारने वाला केंद्र बताते हुए कहा कि यह संस्था राजयोग और आत्मिक शक्ति के माध्यम से लोगों को जीवन में सकारात्मकता का संदेश देती है।
#NewsExpressRajasthan #BloodDonation #BrahmaKumaris #ForestMinister #Alwar #InspirationForYouth