सदाबहार अभिनेता देवानंद की पुण्यतिथि पर कलाकार उन्हें पेश करेंगे अनूठी स्वरांजलि

जवाहर कला केंद्र में आज होगा कार्यक्रम

टीम एनएक्सआर जयपुर। सदाबहार अभिनेता देवानंद की पुण्यतिथि पर आज मंगलवार को जवाहर कला केंद्र में कई गायक उन्हें अनुठे अंदाज़ में स्वरांजलि पेश करेंगे I इस मौके पर देवानंद अभिनीत फ़िल्म ‘हम दोनों’ के चर्चित गीत ‘अभी न जाओ छोड़ कर’ को छह अलग-अलग लिरिक्स में उसी धुन पर राजकुमार लोटा, संजय कौशिक, नवनीत पंजाबी, अमला बत्रा और अनुसूइया गुप्ता पेश करेंगे I

‘यादों में भी देव’ नामक ये शाम इस दिन शाम 6 बजे से जवाहर कला केंद्र के सहयोग से सजाई जाएगी I इसका संयोजन द एवरग्रीन देव आनन्द सोसाइटी के बैनर पर अध्यक्ष रवि कामरा करेंगे I रवि कामरा ने बताया कि सोसाइटी की ये एक वार्षिक पेशकश है ताकि देव साब के सभी फ़ैन एक ही जगह इकट्ठे होकर उन्हें यादों की एक श्रद्धांजली अर्पित कर सकें।

कार्यक्रम में इसके अलावा अजमेर के गायक अनिल जैन, जयपुर के धर्मेंद्र छाबड़ा, राजेश शर्मा व संजय कौशिक उनके गीतों का एक गुलदस्ता भी पेश करेंगे और उनकी बातें करते हुए शाम को और सुरमई बनाएगें। कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और केंद्र के महानिदेशक रवि जैन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!