जयपुर। सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर अरमान मलिक अपने परिवार के साथ हाथीगांव आए। जहां उन्होंने प्रकृति, परंपरा और पशु प्रेम का खूबसूरत संगम देखा। अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बच्चों को लेकर यहां आए और हाथियों के साथ मस्ती में डूबे रहे।
हथिनियों संग मस्ती और सवारी का रोमांच
अरमान मलिक फैमिली ने हथिनियों पुष्पा, पिंकी और लक्ष्मी के साथ फोटोज और वीडियो शूट किए। बच्चों ने भी हाथी की सवारी का आनंद उठाया और उनके साथ खेलते हुए खूब मस्ती की। इस दौरान परिवार ने हाथियों को केले खिलाए और उनसे जुड़ाव महसूस किया।
हाथी मालिक ने बताया हाथियों के बारे में
हाथी मालिक बल्लू खान ने अरमान मलिक को हाथियों की दिनचर्या, खानपान और देखभाल के तरीकों के बारे में बताया। परिवार जब नर हाथी बाबू से मिला, तो सभी रोमांचित हो उठे। अरमान ने कहा कि यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा। इंसान और पशु के बीच प्यार का यह रिश्ता अनमोल है।
#NewsExpressRajasthan #ArmaanMalikVlogs #HaathiGaon #JaipurDiaries #FamilyAdventure #ElephantLove #WildlifeExperience #RajasthanVibes #TravelWithArmaan #ViralVlogger #IncredibleIndia
