जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न राजकीय संग्रहालयों में काफी समय से रिक्त चल रहे संग्रहाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति दी है।
- अक्षत जैन – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय अजमेर
- उमेश प्रसाद प्रजापत – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय आहड़, उदयपुर
- राकेश शर्मा – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय बीकानेर
- सुरभि – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय जोधपुर
- गुलशन कुमार मीणा – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़
- रीनू मीणा – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय अलवर
- राजन कुमार – संग्रहाध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय भरतपुर
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन नई नियुक्तियों से राज्य के संग्रहालयों में कार्यक्षमता बढ़ेगी और प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन को नई दिशा मिलेगी।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanCulture #MuseumDevelopment #HeritagePreservation #RPSCRecruitment #RajasthanNews