जयपुर। सरिस्का बाघ परियोजना के अन्तर्गत रेंज अलवर बफर के नाका पर आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने तत्काल सहायक वन संरक्षक अकबरपुर को इस घटना से अवगत कराया। इस पर तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी को टीम सहित व आग बुझाने के उपकरण के साथ मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
वहीं आग ज्यादा ना फैले इसके लिए उप वन संरक्षक सरिस्का द्वारा रेंज अकबरपुर, तालवृक्ष व गश्ती दल एवं स्थानीय ग्रामवासियों का सहयोग लेकर तत्काल आग पर काबू पाने के निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र में करीब से 50-60 हैक्टेयर क्षेत्र में आग लग गई थी। ऐसे में वन विभाग और ग्रामवासियों के सहयोग से पूरी कड़ी मशक्कत करने के बाद रविवार सुबह 9 बजे आग पर काबू पाया गया।