राजस्थान की विरासत को जीवंत बनाएगा 6-7 दिसंबर को होने वाला आयोजन
संगीत, हस्तशिल्प, भोजन और संवाद से गूंजेगा ऐतिहासिक जयगढ़ क़िला
जयपुर। जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जयगढ़ हेरिटेज फ़ेस्टिवल 2025 की आधिकारिक घोषणा की गई। 6 से 7 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक जयगढ़ क़िले में आयोजित होने वाला यह आयोजन राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम देने वाला साबित होगा। टीमवर्क आर्ट्स द्वारा महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार यह फ़ेस्टिवल वेदांता द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
फ़ेस्टिवल का उद्देश्य जयगढ़ क़िले को केवल एक प्राचीन स्मारक के रूप में नहीं, बल्कि एक सजीव सांस्कृतिक स्थल के रूप में पुनर्परिभाषित करना है, जहाँ कला, संगीत, हस्तशिल्प, पाक-परंपराएँ और संवाद मिलकर राजस्थान की जीवंत विरासत का अनुभव कराते हैं।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बोलते हुए महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा कि यह फ़ेस्टिवल जयपुर की कला, संगीत, शिल्प और इतिहास का उत्सव है, और क़िले को एक जीवंत कलात्मक केंद्र के रूप में पुनर्जीवित करता है। वहीं, वेदांता रिसोर्सेज की निदेशक प्रिया अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्वभर में प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि फ़ेस्टिवल का लक्ष्य राजस्थान की विरासत को एक विकसित होती परंपरा के रूप में प्रस्तुत करना है। यह फ़ेस्टिवल देश-विदेश के कला एवं संस्कृति प्रेमियों को जयपुर की ऐतिहासिक भव्यता से रूबरू कराने वाला है।
#NewsExpressRajasthan #JaigarhHeritageFestival #JaipurCulture2025 #RajasthanHeritage #CulturalFestivalIndia #JaigarhFort #TeamworkArts #VedantaPresents #JaipurEvents #IncredibleIndia #HeritageCelebration
