120 बहादुर के सितारों ने रेजांग ला के वीर नायकों के सम्मान में झुकाया सिर, देशभक्ति और गर्व से भरा जोधपुर दौरा
जोधपुर। बॉलीवुड कलाकार फरहान अख्तर और राशि खन्ना ने अपनी आने वाली फिल्म 120 बहादुर की रिलीज़ से पहले जोधपुर पहुंचकर मेजर शैतान सिंह भाटी, परमवीर चक्र (PVC) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह फिल्म 1962 की रेजांग ला की लड़ाई के असली नायकों पर आधारित है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
जोधपुर का यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह वही वीरभूमि है जिसने भारत को मेजर शैतान सिंह जैसे अमर सपूत दिए। श्रद्धांजलि के दौरान फरहान अख्तर और राशि खन्ना ने मेजर शैतान सिंह भाटी के पुत्र नरपत सिंह और उनके परिवार से मुलाकात की तथा उनके साहस और प्रेरणादायक योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जबकि राशि खन्ना एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।
जोधपुर की ऐतिहासिक और सैन्य विरासत ने फिल्म के इस भावनात्मक अध्याय को और अधिक सजीव बना दिया।
रजनीश रेज़ी घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर Excel Entertainment और अमित चंद्रा Trigger Happy Studios द्वारा निर्मित है। 120 बहादुर 21 नवम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
#NewsExpressRajasthan #FarhanAkhtar #RashiKhanna #120Bahadur #RezangLaHeroes #MajorShaitanSingh #IndianArmyPride #JodhpurDiaries #ExcelEntertainment #TriggerHappyStudios #WarHeroes #IndianCinema #PatriotismOnScreen
