यहां शुक्रवार सुबह दिखाई दिया बघेरा, डीएफओ मानस सिंह ने साझा की जानकारी
जयपुर। भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में शुक्रवार को पक्षियों के साथ ही बघेरा भी दिखाई दिया। आईपीएस मृदुल कच्छावा ने पक्षियों के साथ ही बघेरे की मौजूदगी को कैमरे में कैद किया।
इस उद्यान की बात करें तो ये पक्षियों के लिए स्वर्ग के कम नहीं है। यहां की हरियाली और पानी की प्रचुरता पक्षियों को इस ओर आकर्षित करती है। यहां विशेषकर बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी प्रवास के किए पहुंचते हैं। डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि यहां 350 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखे जाते हैं। विदेशी पक्षी खासकर यहां ब्रीडिंग के लिए आते हैं।
यहाँ इस समय बिल स्टोर्क, स्पून बिल और एग्रेट्स सहित अन्य प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल रहे हैं। पार्क में एशियन ओपन बिल स्टोर्क भी देखने को मिल रही हैं। कई पक्षियों ने घोंसले बनाए हैं।