वनकर्मी शहीद दिवस कल, राजस्थान से विशेष प्रतिनिधि श्रीनगर में करेंगे शहीदों को नमन

जयपुर। भारतभर के वन रक्षकों के बलिदानों को स्मरण करने के लिए 11 सितंबर को वनकर्मी शहीद दिवस श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया फॉरेस्ट ऑफिसर्स फेडरेशन की ओर से किया जा रहा है। इसमें प्रदेश से राजस्थान फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन और राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें संघ के संरक्षक कैलाश नेहरा, प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय फगेड़िया और अधीनस्थ कर्मचारी संघ के संरक्षक बनवारी लाल शर्मा शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला होंगे। वे वन शहीदों के योगदान और बलिदान को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह दिवस न केवल शहीद वनकर्मियों के साहस और समर्पण को याद करने का अवसर है।

#NewsExpressRajasthan #NationalForestMartyrsDay #TributeToForestMartyrs #ForestConservation #EcoWarriors #SrinagarEvent #GreenHeroes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!