वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 : रामेश्वरम के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना

जोधपुर से 300, पाली से 200 और जवाई बांध से 126 श्रद्धालु हुए शामिल

जयपुर। श्रद्धा और उत्साह से भरे माहौल में शुक्रवार को जोधपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ी को देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पाली और जवाई बांध होते हुए रामेश्वरम और मदुरई पहुंचेगी, जहाँ वरिष्ठ नागरिक पावन देवस्थलों के दर्शन करेंगे।

आस्था से जुड़ी विशेष यात्रा

इस यात्रा में जोधपुर से 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए, जबकि पाली से 200 और जवाई बांध से 126 श्रद्धालु जुड़े। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

#NewsExpressRajasthan #SeniorCitizenYatra #RameshwaramPilgrimage #FaithAndDevotion #JodhpurToRameshwaram #OnlineNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #RajasthanGovtInitiative #SpiritualJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!