भरतपुर में पहली बार दिखा स्लेटी ब्रेस्टेड रेल, पक्षी प्रेमियों में उत्साह

भरतपुर। विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार स्लेटी ब्रेस्टेड रेल #GreyBreastedRail पक्षी की पहचान की गई है। यह दुर्लभ प्रजाति की चिड़िया अब तक उद्यान में दर्ज नहीं हुई थी। इसकी पुष्टि करते हुए डीसीएफ मानस सिंह ने बताया कि इस पक्षी को बर्ड वॉचर रॉबिन द्वारा कैमरे में कैद किया गया।

जानकारी के अनुसार, स्लेटी ब्रेस्टेड रेल एक दुर्लभ और लुप्तप्राय पक्षी प्रजाति है, जो प्रायः दलदली क्षेत्रों और घास के मैदानों में पाई जाती है। इसकी विशेषता इसके धूसर रंग के सीने और तेज़ चोंच में है, जिससे यह अन्य पक्षियों से अलग दिखती है। केवलादेव में इस पक्षी की उपस्थिति यह संकेत देती है कि उद्यान का पारिस्थितिकी तंत्र जैव-विविधता को बनाए रखने में सक्षम है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह खोज पक्षी प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए अध्ययन का नया अवसर खोलेगी। उल्लेखनीय है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है और यह प्रवासी पक्षियों के लिए एक प्रमुख ठिकाना माना जाता है। इस नई खोज से उद्यान की वैश्विक पहचान और मजबूत होने की उम्मीद है।

#NewsExpressRajasthan #KeoladeoNationalPark #GreyBreastedRail #RareBirdSighting #BirdwatchingParadise #WildlifeInIndia #BharatpurBirds #NatureLovers #BirdPhotography #WildlifeConservation #DiscoverKeoladeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!