जेकेके में महिलाएं सजाएंगी जीत जायेंगे हम

सिंगर मुक्ता चड्ढा के निर्देशन में शहर की 18 महिलाएं पेश करेंगी अमर संगीतकार लक्ष्मी कांत प्यारेलाल के सुपरहिट गीत

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में रविवार 28 जून को शहर की 18 महिलाएं कार्यक्रम जीत जायेंगे हम में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। शाम 6बजे से सरगम ग्रुप के बैनर पर होने वाला ये कार्यक्रम सुपरिचित गायिका मुक्ता चड्ढा के निर्देशन में आयोजित होगा। इस मौके पर मुक्ता भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।

कार्यक्रम की संयोजक उषा अग्रवाल और अनुराधा माथुर ने बताया कि चूंकि ये सावन का महीना है इसलिए सभी गायिकाएं सौम्य, स्नेहिल और गगनवर्ण के प्रतीक लेवेंडर कलर के परिधान पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम अमर संगीतकार लक्ष्मी कांत प्यारेलाल को समर्पित है I प्रदेश की पहली ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी । कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

ये महिलाएं देंगी प्रस्तुति

मुक्ता चड्ढा, अनुराधा माथुर, ममता झा, संध्या असवाल, राजश्री सेमन्त, निशा शर्मा, पूनम जैन,ऋतु श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, भावना कश्यप, मीरा सक्सेना, संतोष भाटी, मालती सिंह, कोपल माथुर, रेणु माथुर और शर्मीला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!