फलौदी रेंज के कैलाशपुरी इलाके में एनीकट के पास घटी घटना, वन विभाग के स्टाफ द्वारा बाघ के पास ना जाने की कि जा रही थी समझाइश
सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से बाघ द्वारा दो लोगों पर हमले करने की जानकारी सामने आई। यहां के फलौदी रेंज में कैलाशपुरी में एनीकट के पास बाघ ने अचानक दो लोगों पर हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बाघ गर्मी से राहत पाने के लिए एक टीले पर बैठा था। इसे देख उस जगह लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वे शोर करने लगे, जिससे बाघ एग्रेसिव हो गया।
इसके बाद बाघ बाइक सवार कृषि पर्यवेक्षक सीताराम सैनी की ओर झपटा। ऐसे में वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड ने लाठी उठाते हुए बाघ को दूर भागने की कोशिश की तो बाघ ने पलट कर उसके चेहरे व हाथ पर पंजा मार दिया। जिससे वो जख्मी हो गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्टाफ द्वारा बाघ के पास ना जाएं एवं भीड़ को कम करने की समझाईश की जा रही थी, फिर भी एक व्यक्ति सीताराम सैनी गाड़ी से उतर कर तालाब के पास जाकर बाघ को देखने चला गया। बाघ के हमले सीताराम सैनी का पैर चोटिल हो गया। सीताराम सैनी को बचाने के प्रयास में बाबूलाल मीना, वन क्षेत्र में तैनात होमगार्ड भी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा गया।