जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला ने कहा कि निचले स्तर तक विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए निरामय राजस्थान के संकल्प को साकार करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज जांच के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जाए।
अतिरिक्त मिशन निदेशक मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित हैं। इन कार्यक्रमों को प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में प्रदेश की स्थिति और बेहतर हो।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में मरीज का समय पर निदान और उपचार प्रारम्भ होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर इन कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को एनसीडी रोगियों की जांच, उपचार प्रारम्भ करने के साथ ही पोर्टल पर ऑनलाइन डेटा इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीडी एवं टीबी मुक्त भारत अभियान में जन-जन को जोड़ने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार गतिविधियां सम्पादित की जाए।