जयपुर। महाराजा सवाई भवानी सिंह की 14वीं पुण्य तिथि पर उनकी वीरता और सामाजिक योगदान को याद करते हुए जयपुर वैक्स म्यूजियम बुधवार को उनके वैक्स फिगर क्ले फैस का फर्स्ट लुक जारी करेगा।
पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले जयपुर राजघराने के महाराजा ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की मोम की प्रतिमा जल्द ही जयपुर वैक्स म्यूजियम नाहरगढ में स्थापित होगी।

ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह के वैक्स फिगर को लेकर जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने राज्य की उप मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और भवानी सिंह की पुत्री दिया कुमारी से मुलाकात की और इस संबंध में रिसर्च मैटेरियल, अनुमति तथा पुतले के अनावरण आदि कई मुद्दो पर चर्चा की। अनूप ने बताया कि उन्होंने सम्पूर्ण सहयोग ही नहीं बल्कि स्वयं द्वारा वैक्स फिगर के अनावरण का भी आश्वासन दिया।
अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर आने वाला पर्यटक राजस्थान के इतिहास से रूबरू होना चाहता है इसलिए हमने भी म्यूज़ियम मे फिल्मी सितारों के बजाए राज्य के वीर शूरवीरों को मुख्य रूप से शामिल करने का निर्णय लिया।
अनूप ने बताया कि भवानी सिंह देश की आजादी के बाद किसी राजघराने से सेना में जाने वाले पहले महाराजा बने और भारतीय सेना मे सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए उनके रग-रग में वीरता बसी थी। उन्होंने युद्ध में पाकिस्तान के छक्के ही नहीं छुड़ाए, उसके कई क्षेत्रों पर तिरंगा भी फहरा दिया। इस वीरता के लिए महावीर चक्र से भी नवाजे गए। राजसी ठाठ बाट छोड़कर सेना मे जाकर जान की बाजी लगाना ऐसी महान शख़्सियत के वैक्स फिगर का म्यूजियम मे स्थापित हो यह हमारे लिए एक गौरव का क्षण तो होगा।