जंतर मंतर स्मारक में भी पर्यटकों की लगी लंबी लाइनें
जयपुर। राजस्थान दिवस पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले स्मारकों पर देशी और विदेशी पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। स्थिति ऐसी है कि स्मारकों में प्रवेश के लिए पर्यटकों को लाइनों में लगना पड़ रहा है। जंतर मंतर स्मारक में टिकट विंडो से पीछे तक पर्यटकों की लाइन लगी है। दूसरी ओर हवामहल स्मारक आने के लिए त्रिपोलिया गेट भैरू जी के मंदिर से लेकर स्मारक के प्रवेश द्वार तक पर्यटकों की लंबी लाइन लगी है। नगर निगम हेरिटेज की ओर से दूसरी और गोवर्धन नाथ जी के मंदिर से तीसरी लाइन लगी हुई है। कहें तो तीन ओर से लाइनों में लगकर पर्यटकों को हवामहल में प्रवेश मिल रहा है।
आमेर महल में भी लंबी लाइनें
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रविवार को आमेर महल में दर्शनार्थियों की भीड़ है। वहीं राजस्थान दिवस पर निशुल्क प्रवेश के चलते भी आमेर महल पर्यटकों की अच्छी संख्या है। महल प्रशासन की ओर से इसे देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।