वन विभाग के कर्मचारियों व बचाव दलों को दी गई ट्रेनिंग
जयपुर। वन विभाग, Hope & Beyond एवं MCBT के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अरण्य भवन में राष्ट्रीय स्तर की सांप बचाव प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शैलेजा देवल, निदेशक RFWTI ने किया। कार्यक्रम में DCF केतन कुमार भी उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में राजस्थान के विभिन्न जिलों से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा, प्रदेशभर से कई NGO की टीमें, स्वतंत्र सांप बचावकर्ता (Snake Rescuers) और कॉलेज के छात्र भी इसमें शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान नकली सांपों का उपयोग कर बचाव दलों को सुरक्षित तरीके से सांपों को पकड़ने और रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, सांपों के व्यवहार, उनके महत्व और सुरक्षित बचाव तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस विशेष प्रशिक्षण को Hope & Beyond से डॉ. जॉय गार्डनर द्वारा संचालित किया गया।
कार्यशाला में Hope & Beyond की ओर से राजेश जाखड़ (वन्यजीव बचावकर्ता), आद्या कलिया (शोधार्थी) तथा कोटा से रॉकी डेनियल (वन्यजीव बचावकर्ता) मौजूद रहे। वहीं, MCBT की ओर से ज्ञानेश्वर जी ने भी कार्यशाला में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वन विभाग और बचावकर्ताओं को सांपों के संरक्षण एवं सुरक्षित बचाव तकनीकों के प्रति जागरूक करना था जिससे मानव व वन्यजीवों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके।