जयपुर। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने मंगलवार को किशनपोल बाज़ार स्थित विरासत संग्रहालय का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने हवामहल स्मारक का अवलोकन किया। वहीं जल महल का दौरा कर वहां सौंदर्यकरण, बोटिंग और वाटर लेजर शो के लिए संभावनाओं को समझा और अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस दौरान पर्यटन सचिव ने विरासत संग्रहालय की रूफ़ पर रेस्टोरेंट बनाने की सम्भावनाओ पर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। साथ ही हेरिटेज वॉक के रास्ते का निरीक्षण किया। रवि जैन ने न्यू गेट के बाहर अजमेरी गेट की तर्ज पर पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य किए जाने संभावनाओं लिए मौका मुआयाना किया।
इस दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेंद्र, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत, हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चँचलानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।