कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा
जयपुर। राज्य वन्यजीव मण्डल की स्थायी समिति की मंगलवार को सचिवालय में वन एवं पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चार सूत्रीय एजेण्डे पर की गई चर्चा में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए। जिन्हें राज्य वन्यजीव मण्डल को प्रेषित किया जा रहा है।
संजय शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिसूचित वन क्षेत्रों में पारिस्थितिकि संतुलन, वन्यजीव के संरक्षण के लिए मण्डल और राज्य सरकार कृत संकल्प है। पर्यटन बढ़ाने के साथ ही इन बिन्दुओं पर विशेषज्ञों के आए सुझावों को मण्डल और राज्य सरकार निरन्तर लागू कर रहे हैं। बैठक में मंडल की स्थायी समिति ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अपने सुझावों के साथ राज्य वन्यजीव मण्डल को भेजने का निर्णय लिया। इनमें मोबाईल टॉवर्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल, एप्रोच रोड़, पेयजल एवं सड़कों के निर्माण और मरम्मत के 28 प्रस्ताव शामिल हैं।
दूरदराज के आबादी क्षेत्रों में बीएसएनएल 4-जी टावर लगाने, माउंट आबू की साल गांव बांध परियोजना के प्रस्तावों पर चर्चा कर मण्डल को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में वन्य जीव स्वीकृति के 16 नए प्रस्तावों पर भी की चर्चा की गई। इनमें सीता माता वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के 8, डेजर्ट नेशनल पार्क के 3 ,रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से संबंधित दो तथा बस्सी- जमवारामगढ़ और सरिस्का से संबंधित 1-1 प्रस्ताव शामिल हैं। बैठक में कुंभलगढ़, माउंट आबू, रणथंभौर और मुकुंदरा के सम्बंध में पूर्व में स्थगित किए गए 6 प्रस्ताव पर फिर से चर्चा की गई। बैठक में गत 29 अक्टूबर को हुई बैठक के कार्यवाही विवरण का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) अपर्णा अरोड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख अरिजित बनर्जी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा, समिति के सदस्य राजपाल सिंह तंवर, निरंजन कुमार वसु, एस.एन. सिंह, नम्रता भारतीया , वन , जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी समेत सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।