सुसाइड नहीं समस्या का हल, खुद करनी होगी अपनी मदद

जेकेके में हास्य नाटक द सुसाइड का मंचन

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की पाक्षिक नाट्य योजना के अंतर्गत रविवार को हास्य नाटक ‘द सुसाइड’ खेला गया। युवा नाट्य निर्देशक सैफ़ अंसारी के निर्देशन में होने वाले नाटक की कहानी निकोलाई एर्डमन ने लिखी है जिसका नाट्य रुपांतरण ‘मैड वन थिएटर ट्रस्ट’ ने किया है। यह नाटक ऐसे महत्वाकांक्षी युवा की कहानी पर आधारित है जो अपने सपने पूरा करना चाहता है। हताशा मिलने पर वह आत्महत्या का विचार करता है लेकिन जब लोग उसकी मौत का भी फायदा उठाने की सोचते है तो वह संतोष पूर्ण जीवन की ओर बढ़ता है। नाटक में हास्यात्मक व्यंग के जरिए लोगों के स्वार्थपूर्ण रवैये पर कटाक्ष किया गया है।

सैफ़ अंसारी ने नाटक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1928 में रूस में यह नाटक लिखा गया लेकिन जोसेफ स्टालिन ने इसे बैन कर दिया और 40 साल तक नाटक खेला नहीं गया। 1960 में इंग्लैंड में पहली बार अंग्रेजी में नाटक का मंचन हुआ। 2019 में इसका हिंदी अनुवाद किया गया। नाटक का यह 21वां शो रहा। जयपुर में यह पहली बार खेला गया।

सैम का किरदार खुद सैफ़ अंसारी ने निभाया। अन्य कलाकारों में जितेन्द्र हुड्डा, अल्ताफ हुसैन, साहिल वैद्य, पूजा, आशुतोष, रूपल, वैभवी, शिखा मल्होत्रा, आलोक, रज़िउल हसनेन शामिल है। हर्षित भारद्वाज ने संगीत संयोजन और निखिल शर्मा ने प्रकाश व्यवस्था संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!