जयपुर। सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सोमवार को बुरी खबर सामने आई। यहां रणथंभौर के आमाघाटी वन क्षेत्र में नर बाघ टी-2309 का शव मिला है। बाघ के गले, पैर सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि टेरेटरी के चलते किसी अन्य बाघ से इसकी लड़ाई हुई है। जिसमें गंभीर घायल होने के बाद टी-2309 की मृत्यु की संभावना है। गश्ती के दौरान वन विभाग के स्टाफ को बाघ का शव मिलने पर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाघ के शव को राजबाग नाका लाया गया। यहां मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। बाघ की उम्र करीब तीन साल थी। पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का दाह संस्कार कर दिया।