जयपुरवासियों ने की रिकॉर्ड 6 करोड़ से ज्यादा की खरीददारी

1.50 करोड़ से ज्यादा के पटाखों की हुई बिक्री, एमएमटीसी के सोने एवं चांदी के सिक्कों की जमकर हुई खरीददारी

जयपुर। जयपुरवासियों ने सहकार उपहार दीपोत्सव मेला-2024 में 6 करोड़ रुपए से अधिक की खरीददारी कर रिकार्ड बनाया है। कॉनफैड द्वारा उपभोक्ताओं को एमएमटीसी-पैम्प के शुद्ध सोने एवं चांदी के सिक्के एवं पटाखों के साथ अन्य आवश्यक त्यौहारी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकारी बाजार सहित वैशाली नगर स्थित उपहार केन्द्र पर विशेष व्यवस्था की थी। यह जानकारी कॉनफैड के प्रशासक एवं सहकारी समितियों की रजिस्ट्रार श्रीमती मंजू राजपाल ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर कॉनफैड द्वारा नवजीवन उपहार केन्द्र पर एमएमटीसी-पैम्प द्वारा निर्मित शुद्ध सोने एवं चांदी के सिक्कों की लगभग 3 करोड़ की बिक्री हुई। दीपोत्सव मेले का आयोजन 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया गया। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव मेले में शिवाकाशी के कोक ब्रांड के पटाखे 50 से 65 प्रतिशत तक कम दामों पर जयपुरवासियों को उपलब्ध कराए गए। मेले में जयपुरवासियों द्वारा 1.50 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद की गई।

राजपाल ने बताया कि मेले में एक ही प्लेटफॉर्म पर पटाखे, एमएसटीसी-पैम्प के सोने-चांदी के सिक्के एवं अन्य आवश्यक त्यौहारी वस्तुएं होलसेल दरों पर उपलब्ध कराई गई। एमएमटीसी के चांदी के 10 ग्राम से 1 किलो तक एवं सोने के 1 से 100 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

रजिस्ट्रार ने बताया कि दीपोत्सव मेला में 1.50 करोड़ से अधिक की दैनिक आवश्यकता की ग्रोसरी के उत्पाद, गिफ्ट पैक, ड्राई फ्रुट्स, सजावटी सामान आदि की बिक्री की गई। इस बार दीपोत्सव मेला में पहली बार राजीविका की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के विक्रय के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया ताकि उनके हुनर को पहचान मिल सके। उन्होंने बताया कि कॉनफैड़ द्वारा पिछले दिनों एक ‘ग्रीन इनीशियेटिव’ के तहत सहकार भवन स्थित ग्रोसरी स्टोर पर हरी सब्जियों एवं फलों की व्यवस्था की गई है, जिसका रिस्पोंस बहुत अच्छा मिल रहा है। अभी सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मीठे पानी की सब्जियां और फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसका शीघ्र ही विस्तार किए जाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!