टीम एनएक्सआर जयपुर। सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। शनिवार को टाइगर के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद रविवार को टाइगर टी 86 का क्षत-विक्षत शव मिला है। वहीं शव पर चेहरे में पर किसी धारदार हथियार से कटने के भी निशान दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे एक गांव के खेत में टाइगर का शव मिला है। लेकिन ये वही बाघ है जिसने शनिवार को व्यक्ति पर हमला किया था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सोमवार को टाइगर के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही जा रही है। इसके बाद मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।