टीम एनएक्सआर जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के सरिस्का बाघ परियोजना अलवर की अकबरपुर रेंज आने पर राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामवीर गुर्जर के नेतृत्व में एएमएस एप से हाजरी के विरोध में ज्ञापन एवं 13 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया। इस पर वन मंत्री संजय शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि राजस्थान के वन कर्मचारियों की कार्यशैली को देखते हुए एएमएस एप से हाजिरी लागू करना संभव नहीं है। वहीं 13 सूत्री मांग पत्र पर वन मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि मेरे द्वारा फाइल इस संबंध में चला रखी है। शीघ्र ही संघ के साथ एक बैठक आयोजित कर मांगों का निस्तारण किया जाएगा।