रविवार देर रात 1.15 दिया था शावक को जन्म
टीम एनएक्सआर जयपुर। नाहरगढ जैविक उद्यान में रहवास कर रही 7 साल की शेरनी तारा ने रविवार देर रात 1 बजकर 15 मिनट पर एक मादा शावक को जन्म दिया। इसके बाद शेरनी द्वारा शावक की देखभाल और फीडिंग नहीं करने पर 3.30 बजे शावक को रेस्क्यू सेंटर स्थित नियो नेटल केयर में शिफ्ट किया गया। यहां वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर और स्टाफ द्वारा शावक की देखभाल की जा रही है। अभी इसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं शेरनी तारा पर भी निगरानी रखी जा रही है।
2017 में जैविक उद्यान में हुआ था जन्म
इससे पहले शेरनी तारा का जन्म साल 2017 में नाहरगढ़ जैविक उद्यान में हुआ था। इसकी मां का नाम तेजिका और पिता का नाम सिद्धार्थ था। अभी ये करीब सात साल की हो गई है। इससे पहले यहां रहवास कर रही दूसरी शेरनी दुर्गा ने भी शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका था। उसने भी शावकों को जन्म देने के बाद न तो देखभाल की और न ही उन्हें फीडिंग करा रही थी।
इनका कहना…
शेरनी तारा ने देर रात करीब 1.15 पर एक मादा शावक को जन्म दिया है। मां द्वारा शावक की देखभाल और फीडिंग ना कराए जाने पर उसे नियो नेटल केयर यूनिट में करीब 3.30 बजे शिफ्ट कर दिया गया था।
जगदीश गुप्ता, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) चिड़ियाघर, जयपुर