जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की अच्छी मौजूदगी देखी जा रही है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2025 तक जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों ने अच्छी कमाई की है। इस अवधि में 24,52,879 पर्यटक पहुंचे, जिससे विभाग को 16,19,89,470 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।
हवामहल स्मारक और आमेर किला पर्यटकों के सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हैं । इस बीच हवामहल ने पर्यटकों का दिल जीता। जहां 6,33,381 पर्यटकों ने भ्रमण किया। इससे विभाग को 3.07 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई है। वहीं आमेर महल में 6,28,578 पर्यटक पहुंचे और विभाग को 6.73 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई।
जंतर-मंतर में 3,72,709 पर्यटक आए और 2.24 करोड़ की आय हुई। वहीं अल्बर्ट हॉल से 1.75 करोड़, नाहरगढ़ किले से 2.18 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। इस बीच ईसरलाट में 19,463, सिसोदिया बाग में 18092, विद्याधर बाग में 5808 और गांधी वाटिका में 734 पर्यटक आए हैं।
#NewsExpressRajasthan #JaipurTourism #AmberFort #HawaMahal #IncredibleIndia #TravelRajasthan #HistoricalJaipur #HeritageCity #TourismBoom #ExploreJaipur #TravelGoals