वन मंत्री ने सरिस्का अभयारण से विस्थापन के संबंध में अलवर जिले के ग्राम देवरी एवं माधोगढ के ग्रामवासियों के साथ की बैठक

विस्थापन के लिए सहमति के आधार पर भूमि चिन्हित करने हेतु सर्वे कराने व राजमाता टाइगर की प्रतिमा को भव्य प्रतिमा बनवाने के दिए निर्देश

लवकुश वाटिका का निरीक्षण कर रामायण आधारित श्लोक लिखवाने के भी दिए निर्देश

जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर जिले के देवरी एवं माधोगढ के ग्रामवासियों के साथ बैठक कर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों की सहमति के आधार पर विस्थापन कार्य को गति देवे। इस दौरान थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा मौजूद रहे।

मंत्री श्री शर्मा ने अलवर जिले के देवरी एवं माधोगढ के ग्रामीणों से विस्थापन के संबंध में विस्तृत चर्चा की जिस पर दोनों गांवों के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से विस्थापन के संबंध में सहमति जताई। ग्रामीणों ने मंत्री शर्मा से राजगढ क्षेत्र के समीप जगह उपलब्ध कराने एवं आज दिनांक से सर्वे कार्य कराने की मांग रखी। मंत्री शर्मा ने  ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी  सभी न्यायोचित मांगों का उचित निराकरण राज्य सरकार स्तर से कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहमति के आधार पर ही विस्थापन का कार्य होगा।

उन्होंने वन अधिकारियों से कहा कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप राजगढ क्षेत्र के आसपास भूमि चिन्हित करने के कार्य को प्राथमिता देवे। ग्रामीण जमीन की स्थिति तथा पानी की उपलब्धता आदि की स्थिति देखें। उन्होंने डीएफओ अलवर को माधोगढ़ ग्राम में वन विभाग से संबंधित कार्यों एवं समस्याओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने डीएफओ अलवर को निर्देश दिये कि प्रतापगढ़ के माधोपुर गांव में कुएं में भरी मिट्टी को निकाल कर उसे चालू कराएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणा में भर्तृहरि धाम के विकास में वन विभाग अन्य विभागों से समन्वय रखते हुए गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणा में ढाईपेढी से नटनी का बारा सडक का निमार्ण कार्य शुरू किया जा चुका है जिससे आमजन की सुविधाओं में वृद्धि  होगी। उन्होंने कहा कि सरिस्का में पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बजट घोषणा के तहत भर्तृहरि धाम को प्रकृति के अनुकूल विकसित कराया जावेगा तथा भर्तृहरि पुलिया का मरम्मत कार्य  भी कराया जाएगा।

राजमाता टाइगर स्टेचू का किया निरीक्षण

मंत्री शर्मा ने सरिस्का रेस्ट हाउस में बनने वाले राजमाता टाइगर स्टेचू का निरीक्षण कर डीएफओ सरिस्का को निर्देश दिए कि राजमाता टाइगर की प्रतिमा को भव्य व शानदार बनवाए तथा सरिस्का को आबाद करने में राजमाता टाइगर के योगदान का उल्लेख कराएं। जिससे यहां आने वाले पर्यटक राजमाता टाइगर के बारे में जान सकें। इस दौरान वन मंत्री शर्मा ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के अनुसार सरिस्का रेस्ट हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

लव-कुश वाटिका चूहड़ सिद्ध धाम का किया निरीक्षण

वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने चूहड़ सिद्ध धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में अमन चौन व खुशहाली की कामना की। उन्होंने चूहड सिद्ध में लव -कुश वाटिका का निरीक्षण कर वहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धांलुओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए रामायण के श्लोक सभी पाथ-वे के आस-पास लिखवाने के निर्देश दिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाटिका का प्रकृति के अनुकूल बेहतर ढंग से रख रखाव कराएं। इस दौरान उन्होंने वहां पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!